“चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो” अभियान के तहत ज़ूम वीडियो के माध्यम से किया गया वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग

0

आज “चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ् रहो” अभियान के तहत जूम मीटिंग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महिलाओं, किशोरियों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के बीच विस्तृत संवाद करने हेतु स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा विशेष रूप से निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

1- माहवारी के दौरान पेट में दर्द क्यों होता है?

2- औसतन रूप से माहवारी कितने से कितने उम्र में शुरू होती है?

3- मासिक चक्र कितने से कितने दिन का होता है?

4- यदि 4 दिन तक लगातार ज्यादा मात्रा में खून गिरे तो क्या करना चाहिए?

5- यदि 21 दिन से पहले या 35 दिन के बाद माहवारी हो तो क्या करना चाहिए?

6- यदि 16 वर्ष की आयु तक माहवारी नहीं आए तो क्या करना चाहिए?

साथ ही इस अवसर पर माहवारी के दौरान किशोरियों और महिलाओं द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां और स्वच्छता के संबंध बताया गया तथा कोविड – 19 के दौरान खुद की विशेष साफ सफाई रखने, प्रति दिन स्नान करने, सैनेट्री नैपकिन के प्रयोग के बाद उसके निपटान के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवम स्वच्छता प्रमंडल-2, श्री संजय शर्मा, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवम स्वच्छता प्रमंडल-1, श्री हरेंद्र कुमार मिश्र, जिला कंसलटेंट, S & H असलम हुसैन, स्वास्थ्य विभाग के HTP मनौवर आलम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed