हर मौसम में कर्त्तव्य निभाते हैं रेलकर्मी
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
मौसम अनुकूल हो अथवा प्रतिकुल हर मौसम में अपना कर्तव्य निभाते दिखते हैं रेलकर्मी।
देश का सबसे बड़ा यातायात के साधन में शुमार रेल सेवा को सफलता पूर्वक परिचालित करने में इन्हीं रेलकर्मियों का हाथ है।
यूं तो रेलवे से जुड़े प्रत्येक कर्मी पदाधिकारी से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की अपनी अपनी भूमिका है जो महत्त्वपूर्ण है। परन्तु चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की शारीरिक संलिप्तता अपने आप में एक मिशाल है। रेलगाड़ी को परिचालन में इनकी महत्ती भूमिका को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।बादल की गड़गड़ाहट हो या ख़ून जमा देने वाली ठंडक या फिर चिलचिलाती धूप अथवा लू की गर्माहट ये कर्मचारी रेल की पटरियों को दुरुस्त करते नजर आते हैं। जिससे रेलवे की सुरक्षित यात्रा हो पाती है।