राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष में शिकायतों के निष्पादन में धनबाद पुनः रहा अव्वल
96.61% शिकायतों का किया गया निपटारा
आपूर्ति विभाग ने 99.63% शिककयतो का किया निष्पादन
माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार वैश्विक माहमारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन अवधि में 181- मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष के रूप में 24 x 7 कार्यरत है। जिसमें निरंतर आम जनता की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तथा विशेष प्राथमिकता में रखकर शिकायतों का निष्पादन किया जाना है।
धनबाद जिले में राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष – 181 जनसंवाद के माध्यम से राशन, पेंशन, पेयजल, पारिश्रमिक भुगतान, विधि व्यवस्था तथा मेडिकल से सम्बंधित शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रहीं हैं।
इस सम्बंध में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार दोराईबुरु ने बताया कि राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष – 181 जनसंवाद के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों के निपटारे में वर्तमान में धनबाद जिला पूरे झारखंड में प्रथम स्थान पर है।
इसको प्राथमिकता में रखते हुए जिला स्तर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार द्वारा शिकायतों के निष्पादन से संबंधित समीक्षा निरंतर की जाती है।
धनबाद जिले में आज तक कुल 4596 मामले प्राप्त हुए हैं जिसमे कुल 4440 (96.61%) शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा शेष मामलो के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है।
शिकायतों के निष्पादन में अव्वल आने पर नियंत्रण कक्ष -181 के जिला समन्वयक रवि प्रकाश सिंह ने सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।