20 कोरोना पॉजिटिव मिलने से टाटा के जामाडोबा कोलियरी में मचा हड़कंप

0

झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में बढित्तरी देखी जा रही है जिसमे कोयलांचल धनबाद भी शामिल है.

शनिवार को धनबाद में 20 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसकी पुष्टि बीती रात धनबाद उपायुक्त ने की

https://drive.google.com/file/d/1Lca9Ed-dInSd_wbQh_1_JcZ1UDciBOSu/view?usp=drivesdk

आपको बता दे कि धनबाद टाटा के झरिया डिविजन स्थित जामाडोबा कोलियरी में कुल 20 कोरोना मरीज मिले है ये सभी लोग एक अधिकारी के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए जो पहले से ही कोरोना पॉजिटिव थे

इन 20 मरीजो में टाटा कोलियरी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। सभी के स्वाब की जांच जमशेदपुर स्थित टाटा के टी एम एच में हुई थी।

एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टाटा कोलियरी के वरीय अधिकारी ने उनके संपर्क में आने वाले लोगो की जांच के लिए जमशेदपुर से चिकित्सकों की एक टीम बुलाई जमशेदपुर से आई टीम ने संक्रमित अधिकारी के संपर्क मे आने वाले कुल 88 लोगों का स्वाब सैंपल लिया टीम सभी का स्वाब लेकर जमशेदपुर चली गई वहां जांच होने पर 88 लोगो के सेम्पल में 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

जिसके बाद जामाडोबा कोलियरी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई । सूचना मिलने के बाद जामाडोबा कोलियरी ओर आसपास के छेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

संक्रमित लोगों में कंपनी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं। इन सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

वही जिला प्रशासन भी टाटा के झरिया डिवीजन में 20 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रेस हो गई रविवार को एस डी एम राज महेश्वरम ने सभी संक्रमित इलाके का दौरा कर इलाके में सेनिटाइजेसन एवम एरिया को शील करने की तैयारी में जुट गए साथ ही एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि संक्रमित इलाके में कुल 6 कंटेन्मेंट जॉन बनाने है जिसमे कर्फ्यू लगाया जाएगा। जांच के लिए कुल 240 लोगो को चिन्हित किया है जिसकी जांच रविवार से सोमवार तक कि जाएगी
संक्रमित इलाके में रह रहे लोगो को एहतियात बरतने की भी सलाह दी ताकि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed