पुलिस पब्लिक मीटिंग में कानून अपने हाथ में नहीं लेने का निर्णय
गोड्डा कार्यालय
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के निर्देश पर आज जिले भर के सभी थानों में पुलिस पब्लिक मिटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य जनों के अलावा मुखिया, वार्ड पार्षद के अलावा अन्य मौजूद थे। बैठक में मॉब लिंचिंग,कानून व्यवस्था, भूमि विवाद , प्रेम प्रसंग , घरेलू हिंसा एवं जादू टोना आदि रोकथाम को लेकर चर्चा कर बताया गया कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और संबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को अपने हाथ में न ले।सूचना के मुताबिक महागामा थाना क्षेत्र के हनवारा थाना में आयेजित बैठक में परिवारिक परामर्श केंद्र थाना परिसर में खोलने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस परामर्श केन्द्र में थाना प्रभारी के अलावा महिला पुलिसकर्मी,गणमान्यजन के अलावा महिलाओं की भी सहभागिता होगी। मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने एवं ऐसे मामलों में पहल कर समाप्त करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया, तालिब हुसैन, गप्पू सिन्हा सहित दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद थे