सिटी कॉलोनी यहिया नगर रोड नंबर 1 में निर्मित कंटोनमेंट ज़ोन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
भूली ओपी से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने वार्ड 17 के सिटी कॉलोनी यहिया नगर रोड नंबर 1 में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। भूली ओपी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री सिता राम बैैैठा 7717757642 तथा श्री संतोष कुमार 9955843062 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
भूली ओपी से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
श्री देव शंकर प्रसाद, सीईओ, धनबाद ब्लॉक, कंट्रोल रूम के प्रभार में रहेंगे। उनको सहयोग करने के लिए श्री राकेश रंजन 7004740211, मोहम्मद अब्दुल मजीद अब्दुल मजीद 9031382386, श्री महेश्वर सोरेन 9123292392, श्री शमीम बारी 7488083297, श्री विवेकानंद मींज तथा श्री कोलेश्वर किस्कु 8084911280 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।
कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।