बीसीसीएल मेन कॉलोनी सुदामडीह में बने कंटोनमेंट ज़ोन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

0

मुख्य बेरिकेडिंग के पास से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने वार्ड 52 के बीसीसीएल मेन कॉलोनी, सुदामडीह में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। मुख्य बेरिकेडिंग के पास सुदामडीह में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427,
श्री सुनील कुमार 9431314338, श्री अमित खालको 9431135812, सुश्री मीना मिंज 9304477909, श्री पिंटु कुमार 9431350540 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

मुख्य बेरिकेडिंग के पास सुदामडीह से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

श्री श्यामलाल मांझी 6204577824, अंचल निरीक्षक, झरिया कंट्रोल रूम के प्रभार में रहेंगे। उनको सहयोग करने के लिए श्री अजय कुमार लोकेश 9431353635, श्री टी पी चक्रवर्ती 6200609653, श्री घनश्याम पांडे 6204538581 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *