1 से 15 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
लोगों को मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति किया जाएगा जागरूक
बीसीसीएल, जिला परिषद, पुराना बाजार सहित अन्य सब्जी-फल मार्केट में चलेगा विशेष अभियान
बारिश के कारण जलजमाव वाले क्षेत्रों को किया जाएगा चिह्नित
उपायुक्त श्री अमित कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर नगर निगम के साथ बैठक की। उन्होंने 15 दिन का मास्टर प्लान तैयार कर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बीसीसीएल, जिला परिषद, पुराना बाजार सहित अन्य सभी सब्जी एवं फल मार्केट में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई करने तथा डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को कोविड-19 के फैलाव, रोकथाम एवं बचाव के लिए मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील करने और उन्हें जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए विभिन्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समन्वय स्थापित कर, उनके वॉलिंटियर्स की सहायता से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर, जहां बारिश के कारण जलजमाव होता है, वहां के निवासियों को अस्थाई तौर पर पुनर्वास करने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सार्वजनिक, सामुदायिक एवं सुलभ शौचालयों की साफ सफाई, कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। साथ ही बारिश के मौसम में मच्छर जनित रोग के रोकथाम के लिए फोगिंग एवं सैनिटाइजेशन करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन कश्यप, मोहम्मद अनीश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।