शहरपूरा के क्वाटर नं एल-390 : कंटोनमेंट ज़ोन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
सिंदरी थाना से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
कंटेनमेंट और बफर जोन का किया गया निर्माण
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने धनबाद नगर निगम के वार्ड 55 के शहरपूरा में क्वाटर संख्या एल-390 में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। सिदरी थाना के कमरा नंबर एक में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427,
श्री सुनील कुमार 9431314338, श्री अमित खालको 9431135812, सुश्री मीना मिंज 9304477909 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
सिंदरी थाना के कमरा नंबर एक से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
डॉ समीर मंडल 7979908952, कंट्रोल रूम के प्रभार में रहेंगे। उनको सहयोग करने के लिए श्री मुकेश कुमार रंजन 8809398739, श्री आलोक कुमार सिन्हा 9905183829, श्री निर्मल कुमार महतो 8670028585, श्री मेघनाथ डे 7903860610 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।
कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।
कंटेनमेंट जोन : पूरब में सब पोस्ट ऑफिस, पश्चिम में क्वाटर नंबर एल 432, उत्तर में रोड, दक्षिण में क्वाटर नंबर एल 384।
बफर जोन : पूरब में एसके 4 दुर्गा मंदिर, पश्चिम में मिलन चौक, उत्तर में डीएवी स्कूल सिंदरी, दक्षिण में एसीसी हेल्थ सेंटर।