मुख्यमंत्री दीदी किचन से मिल रहा है जरूरतमंदों को भोजन

0


गोड्डा कार्यालय
गोड्डा जिला के सभी 09 प्रखंडों के 198 पंचायतों में 369 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 7,106 असहाय एवं बेसहारा 10,719 अतिगरीब, 1,445 दिव्यांग तथा वृद्ध कुल मिलाकर 19,270 लाभुकों को दोपहर का भोजन खिलाया गया जिसमें 11,145 महिला और 8,125 पुरुष शामिल है । जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना के तहत 842 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है । कोविड -19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, असहाय, विधवा, मज़दूर, वृद्ध, जरूरतममंद, दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा जा रहा है l बताया गया है कि खाने से पहले तथा खाने के बाद सभी को साबुन एवं हैंडवाश से हाथ धुलवाया जा रहा है । जिला प्रशासन के सहयोग से सखी मंडल के दीदी द्वारा मास्क का भी निर्माण भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed