पीएम के संबोधन को भाजपाइयों ने सराहा

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
मंगलवार के अपराह्न 4.00बजे से आधे घंटे तक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राष्ट्र के संबोधन में उन्होंने शुरुआत बरसाती मौसम में मौसमजनीत बिमारियों से जहां अपने को बचाव करने की हिदायत दी वहीं कोरोना काल में लाक डाउन के शुरुआती दौर में बरते गये सावधानियां दो गज की दूरी बीस सेकेंड तक फेनदार साबुन से हाथ अच्छी तरह साफ़ करने,मुंह व नाकों को मास्क अथवा गमछे आदि से ढंकने आदि में जो लापरवाही हो रही है इसमें एहतियात बरतने का अनुरोध किया। वहीं एक देश,एक राशन कार्ड की घोषणा करते हुए यह स्पष्ट किया कि ग़रीब लोग अपने गांव से दूर अन्य स्थानों पर भी काम करते उन्हें वहां भी राशन मिलेगा। माननीय प्रधानमंत्री ने गरीबों को लाक डाउन के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दी जाने वाली राशन प्रत्येक सदस्य को पांच किलो चावल अथवा गेहूं के साथ एक किलो दाल की कराये गये उपलब्धता के अलावे एक किलो चना अगले पांच महीने यानी नबम्बर तक दिये जाने की घोषणा किया। उन्होंने सरकार को कर देने वाले, किसानों को अन्नदाता देवता की उपाधि से नवाजते,तो मजदूरों को उनके द्वारा श्रम के रुप में दिये गये देश का विकास में योगदान को राष्ट्र का बल करार देते उन्हें नमन करते कहा कि अभी तक अस्सी करोड़ गरीबों को इन्हीं के बदौलत खाद्यान्न की सरकार ने मदद पहुंचाई है। जबकि पांच महीने और मदद करनी है जिसपर नब्बे हजार करोड़ रुपए की खर्च होगी।सम्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री ने आने वाले विभिन्न किस्मों के त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य सावधानियां बरतने का अनुरोध करते हुए स्वस्थ रहने की कामना करते हुए सम्बोधन को समापन किया। जिसे सूर्य गढ़ा के पूर्व भाजपा विधायक प्रेमरंजन पटेल, कजरा मंडल अध्यक्ष कमल कांत कुशवाहा उर्फ टुनटुन, कांता किशोर गुप्ता,विजय सिंह, राजकुमार महतो, अधिवक्ता मो अकबर अली ने सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed