नगर परिषद ने ने कराई कझिया पुल की सफाई
गोड्डा कार्यालय
स्थानीय कझिया पुल पर जलजमाव से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद नगर परिषद ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आज नगर परिषद द्वारा जलजमाव की साफ- सफाई कर लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने का प्रयास किया गया। नगर परिषद उपाध्यक्षा वेणु चैबे के देखरेख में आज स्थानीय पुल पर नगर परिषद के कर्मियों द्वारा सड़क पर बने गढढों को भर कर पुल की साफ-सफाई भी कराई गई। मालूम हो कि करोड़ों की लागत से बने इस पुल पर राजमहल परियोजना के अलावा अन्य भारी वाहनों के लगातार आवागमन से पुल की स्थिती जर्जर हो गई है। बताया जाता है कि पुल की इस जर्जर स्थिती से पुल पर लगातार लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा है बाबजूद जिला प्रशासन से लेकर राजमहल प्रबंधन द्वारा इस समस्या को नजरअंदाज किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ने के बाद आज पुल पर बने गढढों को भरकर पुल की साफ-सफाई किये जाने से आम लोगों को राहत मिली है । सूचना के मुताबिक इस मौके पर जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मास्क देकर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया गया।