पथरगामा में जलापूर्ति ठप
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को एक बार फिर जलापूर्ति ठप हो जाने से लोगों में भारी परेशानी का आलम है। बताया गया है कि आपूर्ति किया गया पानी पीने लायक नहीं होता है बावजूद दैनिक घर करना के कार्यों में इसका जमकर उपयोग किया जाता है इसीलिए इस जलापूर्ति को पथरगामा का लाइफ लाइन कहा जाता है। पथरगामा संवाददाता के मुताबिक पथरगामा में पीने लायक मृदु जल का सर्वथा अभाव है। सुंदर नदी से आपूर्ति किया गया यह जल मृदु जल है ऐसी स्थिती में लोग येन केन प्रकारेण इसी पानी को पीने के काम में भी लाते हैं।मालूम हो कि राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत सुंदर नदी के पंप हाउस से बाबा जी पहाड़ स्थित जल मीनार के माध्यम से पथरगामा के घरों में पानी पहुंचाया जाता है। जलापूर्ति के ठप रहने के कारण की जानकारी के लिए रखरखाव के जिम्मेदार पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित ने बताया कि पंप हाउस और जल मीनार में एक फेज में लो वोल्टेज रहने के चलते पानी का भंडारण नहीं किया जा सका है।