तांतरी पंचायत के चिरुडीह के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
मध्य विद्यालय चिरुडीह से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
अनुमंडल दंडाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने तोपचांची प्रखंड के तांतरी पंचायत के चिरूडीह में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
मध्य विद्यालय चिरुडीह में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है तथा कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का भी निर्माण किया गया है।
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट जोन : पूरब में पंकज कुमार चौधरी की बाड़ी, पश्चिम में सुनील कुमार चौधरी की बाड़ी, उत्तर में परती जमीन, दक्षिण में तोपचांची कतरास रोड।
बफर जोन : पूरब में चिनपुन विलेज, पश्चिम में कर्माटांड़ विलेज, उत्तर में कालाझार विलेज, दक्षिण में बकसकुरा विलेज।
नोडल पदाधिकारी
श्री राजेश कुमार महतो 6204387286, डॉ जयंत कुमार 7717745336, श्री संतोष कुमार मंडल 9958906892, श्री सोमर मांझी 9471359510, श्री कुलदीप महतो 7362876330, श्री हासिम अंसारी 7250233995।
कंट्रोल रूम
श्री केस्टो कुमार बेसरा 9431530386, श्री प्रकाश राम 8862963182, श्री लल्लन कुमार 7654973280, श्री घनश्याम महतो 8651704247, श्री बालेश्वर रविदास 9973853506।
कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।