पहले रोड बाद में वोट के नारा के साथ बनाया मानव श्रृंखला
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
लखीसराय जिले के पचना रोड से पतनेर तक जाने वाली करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क की जर्जर स्थिति के विरोध में उससे संबंधित करीब 25 गांव के महिला पुरुष मिलकर लोगों ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाते हुए पहले रोड,बाद में वोट का सरकार विरोधी नारा लगाया।इस बाबत ग्रामीण विजेंद्र कुमार ने सरकारी विकास के दावे को गलत करार देते हुए बताया कि आजादी के बाद से इस रोड में कोई कार्य नहीं किया गया है जिससे यह रोड गड्ढे में तब्दील हो गई है और जगह-जगह बरसात के पानी जम गए हैं जिससे वाहन को तो परिचालन में दिक्कत होती है पैदल चलना भी इस सड़क से मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि लखीसराय विधानसभा में पढ़ने वाली यह सड़क करीब 25 गांव के लोगों को जोड़ती है जिसके लिए स्थानीय सांसद एवं विधायक से ग्रामीणों के द्वारा गुहार लगाई गई और उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया परंतु वर्ष दर वर्ष बीत गए और सड़क का मरम्मत नहीं किया जा सका। विजेंद्र कुमार ने बताया कि आज तक सरकार के आह्वान पर दहेज प्रथा एवं शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला तैयार की गई थी परंतु यह बिहार के इतिहास में दर्ज होने वाली उल्लेखनीय विषय होगी कि सरकारी दावे जो विकास की है उसे पोल खोलने के लिए ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला तैयार कर महिला पुरुष मिलकर मानव श्रृंखला के द्वारा अपने दर्द को बयां किया है।