नशे की हालत में लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे हुए दुर्घटना का शिकार बासुकीनाथ संवाददाता
नशे में धुत युवक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए मंगलवार को सरडीहा मोड़ के पास देवघर से दुमका की ओर जा रही JH 15X 5314 नामक एक कार से जोरदार भिड़ंत हुई। पाया गया कि बाइक और कार की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार लक्ष्मण पूजहर40 वर्ष और विकास दास 20 वर्ष मोटरसाइकिल से फेका गए जहां दोनों को मामूली चोटे लगी l घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर गुफरान एवं डॉक्टर दीनबंधु रक्षित ने मामूली चोट ग्रस्त दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया। वही घटना के बाद कार में बैठे देवघर के वकील दंपति भीड़ के हत्थे चढ़ गए जिसमें वकील रजनीश मिश्रा की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। इस मौके पर पति को पीटते देखकर वकील मिश्रा की पत्नी ने लोगों से हाथ जोड़कर छोड़ देने की मन्नतें करती रही वही भीड़ से कुछ लोगों ने बेदर्दी से पीटे जा रहे वकील को छोड़ देने को कहा। बताया गया कि मोटरसाइकिल चालकों के लापरवाही के कारण दुर्घटना घटी l उधर मामला को रफा-दफा करने के लिए बिचौलिए ने बाइक रिपेयरिंग एवं इलाज के नाम 35 हजार की मोटी रकम लिए जाने के बाद मामले का रफा-दफा कर दिया गया l