पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से लोगों को जागरूक करने की अपील
मनीष रंजन की रिपोर्ट
लाॅकडाउन के समय कोरोना संक्रमण की दर पूरे देश सहित झारखंड प्रदेश में भी नियंत्रण की स्थिति में थी। अब अनलाॅक फेज में आने पर गतिविधियों के चालू होने के बाद लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही नजर आने लगी है। धनबाद में बीते तीन दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है एवं आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह होने जा रही है। लोगों को न कोरोना से डर लग रहा है और ना ही सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के पालन करने में। प्रशासन के द्वारा इसे कड़ाई से लागू कराने का प्रयास होना चाहिये।
आज इसी संदर्भ में मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश वी वाॅरियर को पत्र लिखकर धनबाद शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक पेट्रोलिंग वैन में उद्घोषक यंत्र लगाकर जिसमे एक रिकार्ड की हुई प्रसारित हो कि मास्क लगा कर घुमें और सोशल डिसटेनसीग का पालन करें तथा आदेश का उल्लंघन करने पर कम से कम पांच सौ रुपये जुर्माना लेने का प्रावधान करें ताकि लोगों में डर से ही सही लोग सुरक्षित तो रहेंगे। उन्हें इस बात का ध्यान तो रहेगा कि अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए सरकार के तरफ से पुलिस प्रशासन के तरफ से घोषणा की जा रही है। शहर के मार्केट क्षेत्रों में इसे कड़ाई से लागू कराने की जरूरत है।