पुलिस लाइन, रानी बांध, सूर्य विहार कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया सफाई अभियान
स्वच्छता पखवाड़ा
उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर 15 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आज विभिन्न वार्डों में धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनिश, सिंदरी में सुश्री मिना मिंज, झरिया में श्री कुनाल कुमार सिंह, कतरास में श्री प्रेम प्रकाश, छाताटांड में श्री रितेश कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत पुलिस लाइन, डीजीएमएस कॉलोनी, सिटी एसपी कार्यालय, विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर, रेल एसपी कार्यालय, गांधीनगर, आरपीएफ कोरेंटिन सेंटर, माडा कॉलोनी, सूर्य विहार कॉलोनी, देव बिहार, डीह, सर्किट हाउस, कुसुम बिहार, कोचा कुल्ही, जयप्रकाश नगर, धैया रानी बांध, कुसुम विहार, तेली पाड़ा, मुरली नगर सहित विभिन्न स्थानों पर नालियों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। कई वार्ड में सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की भी साफ-सफाई की गई।
साथ ही पुलिस लाइन, आरपीएफ कोरेंटिन सेंटर, सर्किट हाउस, कोचा कुल्ही, रेल एसपी कार्यालय को सैनिटाइज किया गया।
कतरास अंचल के वार्ड संख्या एक से लेकर 8 तक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें खास सीजुआ, मॉडल स्कूल के पास, हजारी कुल्ही, मुखर्जी कॉलोनी, लोयाबाद 5 नंबर मॉडल स्कूल से देवी मंदिर सहित विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया तथा सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई की गई।