गोड्डा में जिला प्रशासन के आदेश की उड़ रही है धज्जी बढ़ा संक्रमण का खतरा
गोडडा कार्यालय
जिला मुख्यालय के कई मुहल्लों में हाल के दिनों में कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रकाश में आने के बावजूद आम लोगों द्वारा सतर्कता नहीं बरते जाने से जिला मुख्यालय में संक्रमण का खतरा मंड़राने लगा है हालांकि जिला प्रशासन द्वारा शहर के अति प्रमुख मोहल्ले प्रोफेसर कॉलोनी ,लोहिया नगर ,रामनगर आदि जगहों को सील कर नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है बावजूद लोगों द्वारा बढ़ते खतरे को नजरअंदाज कर सड़कों पर निकलने का सिलसिला जारी है ।मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देश दिए जाने के बावजूद भी लोग जिला प्रशासन के निर्देश की धज्जी उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय के सरकंडा चौक ,भिखमंगा चौक एवं कारगिल चौक से लेकर रौतारा चौक तक लोगों का हुजूम आम दिनों की तरह देखा जा सकता है वही बाजारों में दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। फिलहाल गोड्डा शहर में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों का कहना है की कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे लेकिन जब संक्रमण का खतरा विकराल रूप धारण करने लगा है तो जिला प्रशासन इस मामले में पूरी तरह शिथिल पड़ गई है जिससे संक्रमण का खतरे के बढ़ने की संभावना तेज हो गई है। बताते चलें कि जिले में पुलिस और चिकित्सक के अलावा अन्य वर्ग के लोगों में अब तक कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है । शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि जिला प्रशासन का रवैया ऐसे विकट समय में अगर उदासीन बना रहा तो संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा जिससे आम जनता के साथ जिला प्रशासन की भी परेशानी बढ़ेगी।