जिला प्रशासन ने कोरोना के लेकर लोगों को किया जागरूक
गोड्डा कार्यालय
जिला प्रशासन के निर्देश पर आज जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन एवं विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार लोगों को मास्क पहनने कथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दी गई l इस दौरान जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण अत्यधिक पांच लोगों को एक जगह एकत्रित होने के लिए मना किया गया एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए निषेध किया गया । इसी क्रम में शहर में अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को अपने दुकान के सामने सड़क पर रखे गए सामानों को हटा लिए जाने का भी अनुरोध किया गया। प्रचार के दौरान लोगों को जागरूक कर प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने तथा हर हाल में मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी अनुरोध किया गया। प्रचार प्रसार कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी मौजूद थे l