खाने के तलाश में वन्य जीव बाजार में
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
खाने के तलाश में वन्य जीव बाजार में देखे जा रहे हैं। जंगलों की हो रही अंधाधुंध अबैध कटाई के कारण फलदार आम,अमरुद, जामुन,बेर सरीखे बृक्ष क़रीब क़रीब लुप्त प्रायः हो गये हैं।ऐसे में वन्य जीवों को खाने के लाले पड़ना स्वाभाविक है। जिससे वे खाने की तलाश करते हुए बाजार तक का रुख करते नजर आते हैं।जो एक ओर बच्चे के लिए कौतूहल का विषय बन जाता है तो बड़े लोग उसे दुर से केला,अमरूद,आम ,
बिस्कूट आदि परोसकर आनंदित होते हैं। गुरुवार को कजरा बाजार के विभिन्न स्थानों पर जंगलों से बन्दर उतर आये। जिसके बारे में जानकर बताते हैं कि वे खाने के तलाश में बाजार के तरफ़ रूख़ किया है। वही शुक्रवार को नागपंचमी का त्योहार है। महिलाएं बन्दरों के आगमन को हनुमान के रुप का आगमन मानते हुए इसे शुभ संकेत मान रही है।