जगदीप के निधन पर कजरा के फिल्मी हस्तियां मर्माहत
डा आर लाल गुप्ता
लखीसराय
2020का साल यूं तो कोरोना के चलते पुरे विश्व के बेहतर नहीं रहा परन्तु फिल्मी दुनिया के लिए अति दुखदाई साबित हुआ। फ़िल्म के जाने माने हस्तियों का निधन का ऐसा सिलसिला बना कि इस साल पांच बड़े सितारे इरफान खान ऋषि कपूर सुशांत सिंह राजपूत सरोज खान के बाद इम्तियाज अहमद उर्फ जगदीप उर्फ सुरमा भोपाली का निधन हो गया। उनके निधन से कजरा निवासी फिल्म निदेशक यदुनंदन मंडल उर्फ मनान जी, कलाकार अभिनंदन संगीत शिक्षक अरविंद पासवान, प्रसिद्ध गायिका जागृति, शिक्षक अरविंद कुमार भारती एवं टी सीरीज के गीतकार रामाश्रय राज आदि ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। वही रामाश्रय राज ने बताया की जगदीप साहेब का जन्म 29 मार्च 1939 ईस्वी को हुआ था जिन्होंने 12 साल की उम्र में ही हूं बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाया जहां से लंबे सफर करते हुए फिल्म शोले से सूरमा भोपाली नामक हास्य कलाकार के रूप में भूमिका अदा कर अपने चहेते की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि कर प्रसिद्धि पाई। जगदीप जी के परिवार में उनकी बेटी जावेद जाफरी दी ने भी बॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी है वही जगदीप के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में अपूरणीय क्षति की बात बताया।