एसपी ने कोरोना के बचाव और रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश
गोड्डा कार्यालय
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने आज एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी केके सिंह एवं पुलिस इंस्पेक्टर तथा जिले भर के थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोविड.19 के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बचाव एवं उसके रोकथाम के लिए कई आवश्यक सुझाव दिये। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, जिले के सीमा क्षेत्रों पर बने चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के साथ लोगों का थर्मल स्कैनिंग करने, ई-पास पर ही अंतरराज्यीय वाहनों को प्रवेश देने तथा बिना अनुमति के किसी सामूहिक कार्यक्रम नहीं करने साथ-साथ चेक नाका पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोविड जांच कराने तथा जिले के हर थाना क्षेत्रों में माइकिंग के द्वारा लोगों को कोविड.19 के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया ।मालूम हो कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद लोगों द्वारा जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों को आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।