पूर्व नगर अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के बीच आर्सेनिक -30 का किया वितरण
गोड्डा कार्यालय
जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर आज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओं, लिपिकों एवं अन्य लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू इम्युनिटी बुस्टर की दवा अर्स-एल्व 30 का वितरण किया ।पुर्व अध्यक्ष श्री सिहं ने कि कहा सांसद डाण्निशिकान्त दुबे के सौजन्य से यह दवा लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है।दवा बितरण करते हुये कोरोना के बिस्फोटक स्थिति को ध्यान मे रखते हुये अजित सिहं ने लोगों से अनिवार्य रुप से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिगं का कराई से पालन करने का आग्रह किया।एक अन्य सूचना के मुताबिक गोड्डा लोकसभा सांसद डॉण् दुबे के द्वारा मेहरमा मंडल में भेजे गए होमियोपैथिक दावा आर्सेनिक 30 को आज मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सुमन और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मेहरमा थाना एवं मेहरमा प्रखण्ड मुख्यालय मे वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन कर उपसिथत लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया।बताया गया कि निर्देशानुसार दवा का वितरण कल शुक्रवार से पूरे प्रखंड के हर बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया जायेगा। सूचना के मुताबिक पोड़ैयाहाट प्रखंड में भी भजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद द्वारा भेजे गये आर्सेनिक दवा का वितरण किया।