उपायुक्त एवं एसएसपी ने झारखंड-बंगाल सीमा का निरीक्षण किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए धनबाद उपायुक्त श्री अमित कुमार ने चिरकुंडा से सटे झारखंड सीमा का दौरा किया। उन्होंने झारखंड में आने वाले सभी लोगों के लिए पास अनिवार्य कर दिया है। राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए जिले के उपायुक्त श्री अमित कुमार एवं एसएसपी श्री अखलेश वी वाॅरियर ने शनिवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र मैथन तथा चिरकुण्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दुसरे राज्यों से झारखण्ड में प्रवेश पर उन्हें सरकार द्वारा निर्गत पास दिखाना अनिवार्य होगा।बिना पास के झारखण्ड में प्रवेश करने नही दी जाएगी। उपायुक्त श्री अमित कुमार ने सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से पालन का आदेश दिया । सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने बताया कि सीमा पर जल्द ही स्क्रीनिग की व्यवस्था की जाऐगी । झारखण्ड में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को स्क्रीनिग करवाना अनिवार्य होगा । निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री अखिलेश वी वाॅरियर, निरसा एसडीपीओ श्री विजय कुशवाहा सहित निरसा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।