Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन भी हुए कोरोना पॉजिटिव, घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी
Amitabh Bachchan Admitted: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद उनके पुत्र अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह जानकारी उन्होंने ट्विट करके लोगों को बताई. उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब ये खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा था कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, जया बच्चन सहित अन्य परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हो चुका है. और अब अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल ये खबर आ रही है कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट करके ये जानकारी दी है.
अभिषेक ने ट्विट करके दी जानकारी
अभिषेक ने ट्विट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी कि इससे पहले आज मैंने और मेरे पिता दोनों ने कोविज-19 के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं. धन्यवाद.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को अंतिम बार सुजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. उनके साथ इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने भी अहम रोल निभाया है.
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनज़र सीनियर सिटीज़न्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने काम करने के कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें सीनियर सिटीज़ंस को घर से बाहर निकलकर किसी भी तरह के काम करने की इजाज़त नहीं है.
शुरूआती लक्षण आते ही अमिताभ बच्चन ने करवाया अपना कोरोना टेस्ट
सूत्रों की जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन ने शुरुआती लक्षण नजर आने के बाद ही अपना कोरोना टेस्ट करावाया है. जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन को कोरोना के बेहद कम लक्षण हैं.