देशभर में स्कूली बच्चों के लिए नीति आयोग ने ए.टी.एल. ऐप विकास मॉडल लांच किया
नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत देशभर में स्कूली बच्चों के लिए आज ए टी एल ऐप विकास मॉडल लांच किया। ए टी एल ऐप एक नि:शुल्क ऑन लाइन पाठ्यक्रम है। इसके माध्यम से युवा विभिन्न भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऐप बना सकते हैं और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि कोविड महामारी के कारण कई बड़ी बाधाएं आईं हैं जिनसे प्रौद्योगिकी की मदद से निबटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री लोगों को प्रौद्योगिकी और नवाचार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा भारतीयों के लिए कम उम्र में नए कौशल सीखना काफी जरूरी है।
अटल नवाचार मिशन के आर. रामनन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को लेकर स्कूलों और विश्वविद्यालयों के युवा छात्र काफी उत्साहित हैं।