पथरगामा के सरकारी कर्मियों का स्वैब जांच
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन के निर्देश पर पोड़ैयाहाट प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसी के माध्यम से सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों , कर्मचारियों , पुलिस कर्मियों , दुकानदारों एवं ग्रमीणों का कोविड-19 का सैम्पल जाँच लिया जाएगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 पूनम रानी ने बताया कि पूर्व में पोड़ैयाहाट, , डाड़ै एवं देवड़ाड अस्पताल में कोरोना की जांच की गई है । बताया कि मंगलवार को पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में जाँच शिविर लगा कर 200 लोगों का जाँच किया जाएगा ।पथरगामा संवाददता के अनुसार सिविल सर्जन के निर्देशानुसार आरटीपीसीआर के तहत रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लैब टेक्नीशियन के द्वारा प्रखंड सह अंचल कर्मी, थाना कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रखंड के तमाम जन वितरण प्रणाली के डीलरों का स्वैब जांच किया गया। स्वैब जांच में पथरगामा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह,, पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह ,प्रखंड समन्वयक पवन कुमार ,दीपक कुमार,, डीलर संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार भगत आदि मौजूद थे।