24×7 रक्त की जरूरत को उपलब्ध कराना एक जुनून
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वैसे में भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी दिनचर्या में रक्तदान के लिए खुद और दूसरे को भी प्रेरित करते हैं। हमेशा दूसरों की जिन्दगीको अपनी जिंदगी समझकर सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
ऐसे ही एक शख्स हैं श्री आशीष केजरीवाल जो हर समय 24×7 रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया कल हुआ। असर्फी अस्पताल में भर्ती श्री एन पी साहू जी जिनकी हालत बहुत खराब थी, उन्हें सात यूनिट O+ ब्लड की जरूरत थी। उन्हें रात्री में ही आशीष केजरीवाल ने चार यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया तथा तीन यूनिट ब्लड की जरूरत को दूसरे दिन ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया। साथ ही साथ उन्होंने एशियन जालान अस्पताल से छह यूनिट प्लेटलेट भी उपलब्ध कराया।