राजेन्द्र मिडिल स्कूल, शहरपुरा में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
सिंदरी थाना के रूम नंबर एक से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
एडीएम ने दिया कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू का आदेश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने वार्ड 54, राजेन्द्र मिडिल स्कूल, शहरपुरा में कोरोनावयरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कंटेनमेंट जोन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन : पूरब में परती जमीन, पश्चिम में परती जमीन, उत्तर में एसीसी रोड, दक्षिण में महिला कॉलेज सिंदरी।
बफर जोन : पूरब में एसीसी हेल्थ सेंटर, पश्चिम में शहरपुरा चौक, उत्तर में जय हिंद मोड़, दक्षिण में साईं मंदिर सिंदरी।
अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास, श्री सुनील कुमार, श्री अमित खालको, श्री मीना मिंज को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
श्री समीर मंडल के प्रभार में सिंदरी थाना के रूम नंबर एक से कंट्रोल रूम कार्य करेगा।
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने कंटेनमेंट जोन में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।