ओज़ोन एक्जोटिका अपार्टमेंट में सीओ धनबाद के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
बैंक मोड़ थाना से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
एसडीएम ने जारी किया कर्फ्यू लगाने का आदेश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने वार्ड 32, ओज़ोन एक्जोटिका अपार्टमेंट, बैंक मोड़ में कोरोनावयरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कंटेनमेंट जोन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन : पूरब में पंडित जी का मकान, पश्चिम में रामू अग्रवाल का मकान तथा रोड, उत्तर श्रीराम प्लाजा, दक्षिण में मुकुल ठक्कर का मकान।
बफर जोन : पूरब में बंद रेलवे लाइन, पश्चिम में झरिया रोड, बैंक मोड़, उत्तर में तिवारी गली, दक्षिण में स्काईलार्क होटल उत्तर गली।
अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।
आवश्यकवस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनिश, श्री देशराज यादव, श्री महेश चंद्र भगत, श्री रवि कुमार को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
श्री देव शंकर प्रसाद के प्रभार में बैंक मोड़ थाना से कंट्रोल रूम कार्य करेगा।
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने कंटेनमेंट जोन में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।