एक महिला, 3 बच्चे, 26 पुरुष हुए कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज
कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से आज 30 व्यक्ति कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज किए गए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में एक महिला, 3 बच्चे एवंं 26 पुरुष शामिल है।
इस संबंध में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल हॉस्पिटल) में इलाज के बाद सोमवार को 30 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन में भेज दिया गया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नोडल पदाधिकारी डॉ अलोक विश्वकर्मा ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
मौके पर डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ आलोक प्रियदर्शी, डॉ सुबोजीत बासु, डॉ जयप्रकाश राज उपस्थित थे।