उपायुक्त की अपील पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वालों की संख्या में हुई 31,798 की वृद्धि
समाहरणालय के 10 किलोमीटर की परिधि में 1,55,494 लोगों ने किया है “आरोग्य सेतु” एप डाउनलोड
वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम तथा लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप को समाहरणालय के 10 किलोमीटर की परिधि में एक लाख 55 हजार 494 लोगों ने अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किया है।
उपायुक्त श्री अमित कुमार ने 21 मई को जिले के लोगों से अपील की थी कि वे अपने एंड्राइड मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें तथा उसपर हमेशा निगरानी रखें। एप को डाउनलोड करने के बाद सेल्फ एससमेंट द्वारा सही जानकारी उपलब्ध कराए। हमेशा मोबाइल के ब्लूटूथ, जीपीएस तथा डाटा को ऑन रखें। आरोग्य सेतु एप में कोविड-19 से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है। लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए इस एप को अवश्य डाउनलोड करना चाहिए।
21 मई को समाहरणालय के 10 किलोमीटर की परिधि में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने वालों की संख्या 1,23,696 थी। मंगलवार 14 जुलाई तक इसमें 31,798 की वृद्धि हुई। इसी के साथ जिले में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वालों की संख्या 1,55,494 हो गई है।