कोरोना से जंग जीतने वाले पाॅच मरीजों को दी गई विदाई
गोड्डा कार्यालय
जिले मे कोरोना संक्रमित पाॅच मरीजों के जाॅच रिर्पोट निगेटीव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की मौजूदगी में द्वारा सिकटिया स्थित कोविड अस्पताल से ताली बजाकर विदा कर दिये जाने की सूचना मिली है। उपायुक्त किरण पासी ने बताया कि वर्तमान में 8 पोजेटिव केस अभी भी जिले में एक्टिव है। उन्होंने खुशी जाहिर कर बताया कि स्थानीय कोविड अस्पताल में भर्ती पाॅच मरीज कोरोना के जंग का डट कर सामना करते हुए इस पर जीत हासिल की है ।इस मौके पर उपायुक्त ने आईटीआई सिकटिया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के चिकित्सकों की टीम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजायी करते हुए आभार प्रकट कर कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोनो वारियर्स को धन्यवाद देते हुये जिला वासियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की। मौके पर सिविलसर्जन शिवप्रसाद मिश्रा, डीआरसीएचओ डॉ0 मंटू टेकरीवाल, डॉ0 पी एन दर्वे एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।