श्री उमा शंकर सिंह ने धनबाद के 50वें उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण

0

सबकी सहभागिता से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जाएगा – उपायुक्त

श्री उमा शंकर सिंह ने आज संध्या धनबाद के 50वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त श्री अमित कुमार से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इसको रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि धनबाद आने से पूर्व उन्होंने इस संबंध में समीक्षा की और पाया कि निवर्तमान उपायुक्त श्री अमित कुमार के नेतृत्व में टीम धनबाद ने कोरोना को काबू में करने के लिए बेहतरीन काम किया गया है। उसी काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया की सहभागिता सुनिश्चित करके और विशेष रणनीति के तहत काम किया जाएगा। जिससे पेनडेमिक के प्रति लोग जागरूक हो और कोरोना के संक्रमण से बच सके। उम्मीद है कि इसमें सफलता प्राप्त होगी।

पदभार ग्रहण के समय उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, एनडीसी श्री अनुज बांडो, निबंधन पदाधिकारी, धनबाद श्वेता कुमारी, निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर, ट्रेज़री ऑफिसर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed