गोड्डा का गौरव बेथेल मिशन के छात्रों ने सीबीएसई में सर्वाधिक अंक लाकर मारी बाजी

0

गोडडा कार्यालय

जिले के चर्चित बेथल मिशन स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में बाजी मारकर एक नया किर्तिमान स्थापित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में सीबीएसई मान्यता प्राप्त उक्त विद्यालय से कुल 58 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जहाॅ 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रियंका कुमारी ने स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया वहीं 90 फीसदी से ऊपर लाने वाले कुल 10 विद्यार्थी में प्रियंका कुमारी 93.4, कनक बजाज एवं अंकित राज 92.2, तनु मुर्मू 92, खुशी कुमारी 91.8, खुशी कुमारी 91.4, खुशी कुमारी 91.4, कुवर सिंह 91 , तथागत कुमार 90.6, आशीष कुमार भगत 90 फ़ीसदी अंक हासिल करने में सफल रहे। बताया गया कि 80 फीसदी और उससे ऊपर लाने वाले कुल विद्यार्थी 43 रहे जिसमें हर्ष राज 88.2, ब्यूटी कुमारी 87.8, निश्चला श्री 87.8, सूरज कुमार गुप्ता 87.8, सृष्टि राज 85.8, रिफात तबस्सुम 84.4, रितेश कुमार 85.8, तृप्ति ठाकुर 86.2, आदित्य कुमार 81.2, सोल्जर कुमार 84.2, समरीन साबा 87, रौशन राज 80.6, रिशु राज 82.8, नेहा कुमारी 86.2, मिंकी रानी 87, कुबेर कुमार 82.2, जयंत कुमार 86.6, गौरव सरावगी 81, चंद्रदेव कुमार 82.8, आशीष कुमार 85.4, एंजेलिना सोरेन 86.2, सिमरन सोरेन 83.8, शिवम् राज 81.8, शिवम् कुमार 82.4, सीमा सुमन 82.4, सौरव कुमार भगत 85.6, रवीन्द्रनाथ ठाकुर 86, संतोष कुमार 87.4, रिंकू सोरेन 80.4, राहुल कुमार साह 82.4, पुरुषोत्तम कुमार सिंह 86.8, निखिल कुमार 80.2, गौरव कुमार 86.6, प्रीति किस्कू 84, कुमारी मुस्कान 86.2, भानु प्रताप 81.6, अंकित कुमार 82.8, अनिमा बास्की 82, अमन राज 86.6, अभिजित राज 84.8 एवं दीप्ति सेन 86.2, बाकी विद्यार्थियों ने भी 70 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। निदेशक प्राणेश सोलोमन एवं प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने  परीक्षा परिणाम पर खुशी का इजहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed