दसवीं की सीबीएसई की परीक्षा में ज्ञानस्थली के बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
गोड्डा कार्यालय
मुख्यालय स्थित सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड में इस बार भी ज्ञानस्थली कोचिंग क्लासेस के बच्चों ने सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का दबदबा बरकरार रखा है। ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे ने बच्चों के शानदार परिणाम पर खुशी जताते कहा कि एकता कुमारी ने सर्वाधिक 95 ‐6 प्रतिशत अंकों के साथ जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं मो0 आदिल हसन 95 ‐2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और नादिया आफसीन 94 ‐4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि संस्थान के कुल 153 छात्र.-छात्राओं ने शतप्रतिशत सफलता हासिल कर ज्ञानस्थली का कीर्तिमान बरकरार रखा है जिसमें 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवालों की संख्या 65 है। इसके अलावा 109 छात्र.-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। इनकी सफलता पर संस्थान के सलाहकार रवि रौशन दुबे, प्राचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा तथा उप प्राचार्य आर0 एन0 चौधरी के अलावा शिक्षक पी0के0 श्रीवास्तव, अजय कुमार, दिनेश मिश्रा, रफ़सनजानी, पंकज कुमार, बाबर अली, रतन मिश्रा ,मनीष कुमार आदि ने सफल छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी है । एक अन्य समाचार में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 2020 के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय गोड्डा के शत.प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। प्रधानाचार्य एलडीएस यादव ने बताया कि इस साल केंद्रीय विद्यालय से 38 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें सर्वाधिक अंक पाकर रजत अग्रवाल बना भारत भारती स्कूल का टॉपर वहीं माही प्रिया विद्यालय की टॉपर बनी तो दूसरे स्थान पर श्रुति मिश्रा और तीसरे स्थान पर रहे आशीष कुमार साह रहे।