कोरोना कहर बीच सांप के तांडव से भय
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में जहां कोरोना के नये नये मामले से लोग दहशतज़दा हैं वहीं इन दिनों सांपों के तांडव से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
माना जा रहा है कि क्षेत्र में लागातार बारिश होने के बजह से खेत, खलिहान, झाड़ियों व तालाबों आदि के खाली जगह पानी से भर गया है। वहीं उक्त जगहों में रहने वाले सांप बिच्छू का आशियाना पानी में डुब गया। जिससे वे अपने नये आशियाने के तलाश में घर रास्ते व यत्र- तत्र दिखाई दे जाते और ईन्सान को भी काट खाते हैं। पिछले सप्ताह कजरा के सहमालपुर में भी एक यूवक की मृत्यु सर्पदंश से हो गई थी। वहीं कजरा उरैन सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक करैंत सांप देखा गया जिस पर उधर से खेत जाते किसान की नजर पड़ गई और वो मारा गया।