चार कंटेनमेंट जोन में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने वार्ड 44 कोईरीबांध, साउथ झरिया, वार्ड 36 झरिया स्टेशन रोड, वार्ड 47 डायमंड तीसरा नंबर 12 तथा बलियापुर प्रखंड के ढांगी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट रेसिंग करने का आदेश दिया है।

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कंटेनमेंट जोन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

वार्ड 44, कोयरीबांध, साउथ झरिया के लिए साउथ झरिया पुलिस स्टेशन में अंचल निरीक्षक श्री श्याम लाल मांझी, 6204577824, के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

वार्ड 36, झरिया स्टेशन रोड के लिए अंचल निरीक्षक श्री श्याम लाल मांजी के प्रभार में वेटरनरी डिस्पेंसरी, घनुआडीह में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

कोयरीबांध तथा झरिया स्टेशन रोड के लिए श्री अरुण कुमार दास, श्री सुनील कुमार, श्री अमित खालको, श्री कुणाल कुमार एवं श्री चिंटू कुमार को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है।

वार्ड 47, डायमंड तिसरा नंबर 12 के लिए लोदना ओपी में अंचल निरीक्षक श्री श्याम लाल मांजी के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री अरुण कुमार दास, श्री सुनील कुमार, श्री अमित खालको, श्री मीणा मिंज, श्री मुकेश वर्मा को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

बलियापुर प्रखंड के ढांगी के लिए ब्लॉक ऑफिस बलियापुर में श्री समीर मंडल, 9123107497, के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री रामस्वरूप पासवान, डॉक्टर सरबजीत सिंह, श्री उपेंद्र सिंह, श्री जेपी सिंह एवं डॉक्टर इमरान अंसारी को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed