कोरोना के चलते मोबाइल कान्फ्रेंसिंग से दिया शोक संदेश
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
डॉ रामानुज प्रसाद सिंह चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी सह चार्टर प्रेसिडेंट रोटरी क्लब लखीसराय की अध्यक्षता में मोबाइल कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शोक सभा समारोह का आयोजन किया ।जिसमें उन्होंने अपने पूज्य गुरुदेव श्री श्याम नंदन सिंह प्रमंडलीय सचिव मुंगेर प्रमंडल की धर्मपत्नी श्रीमती रामदुलारी देवी के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया साथ हीं उन्होंने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने द्वारा कहे गये पावन अभिव्यक्ति चाची शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि चाची जी के व्यवहार ,स्वभाव और उनके सहयोग काफी प्रशंसनीय रहा है। जिनमें ममता मयी मां का रुप की झलक मिलती थी। डा रामानुज ने उनके स्वभाव को प्रशंसा करते हुए कहा कि चाची मां के आकास्मिक निधन से समाज के लिए ,शिक्षकों के लिए ,परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति हुई है। संवेदना व्यक्त करने वाले में अरविंद कुमार भारती सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी सह उपाध्यक्ष जिला माध्यमिक शिक्षक संघ लखीसराय ,शिद्धेश्वर प्रसाद सिंह संयोजक शैक्षिक समिति, संजीव कुमार जिला सचिव, राजेश कुमार कार्यकारिणी सदस्य, विपिन कुमार सिंह राज्य प्रतिनिधि, रामकिंकर सिंह अनुमंडलीय सचिव, कुंदन कुमार परीक्षा सचिव , डॉ रामप्रवेश कुमार सिंह प्राचार्य , सहदेवप्रसाद सिंह प्रमंडलीय कार्यसमिति ,शशि भूषण कुमार प्राचार्य ,रंजीत कुमार प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य महासचिव, गुप्तेश्वर सिंह अधिवक्ता, मुनींद्र झा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष,डॉ अनंत शंकर रोटरी अध्यक्ष, डॉ एसएन भारतीय रोटरी सचिव ,डॉ अरुण कुमार, डॉ संतोष कुमार, डा .आर लाल गुप्ता प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण रेड क्रॉस लखीसराय चेयरमैन,डॉ अशोक कुमार सिंह डीएस सदर हॉस्पिटल लखीसराय, रामनरेश सिंह पूर्व प्राचार्य ,जय प्रकाश सिंह सचिव साइंस फॉर सोसायटी ,डॉ अवधेश कुमारआदि ने उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भगवान से शांति प्रदान करने की कामना करते हुए उनके परिवार को भगवान सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया है।