कोविड-19 रिस्पोंस : नगर निगम की वर्तमान स्थिति की उपायुक्त ने की समीक्षा

0

जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम, कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन, केमिकल और सुरक्षा साधन का स्टॉक, मैनपावर, वित्तीय स्थिति सहित अन्य संसाधनों के संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बैठक कर नगर निगम की कोविड-19 रिस्पोंस की समीक्षा की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहां की नगर निगम के पास पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट, पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क, सेफ्टी जैकेट, ब्लीचिंग पाउडर, हैंड स्प्रे मशीन, पोर्टेबल स्प्रे मशीन, फेस शिल्ड सहित अन्य जरूरी साधन उपलब्ध होने चाहिए। कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करते समय कोविड-19 के सभी दिशा निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

साथ ही कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, सामग्री, केमिकल की सूची तैयार कर उसकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। हाउस होल्ड टैक्स वसूली में सख्ती बरतें।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने, निजी भवन, सरकारी कार्यालय, कंटेनमेंट जोन, समाहरणालय, नगर निगम कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य वैसे स्थल जहां प्रति दिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है, को हर दो दिन पर कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने स्लम एरिया को चिन्हित करने, टीम बनाकर हर दिन स्वच्छता कार्य का निरीक्षण कराने का भी निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन कश्यप, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed