माधोपुर में ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया कुटाई
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए जहां बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा किया है जिसे मानते हुए लोगों ने एहतियात के तौर पर अपने अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं ऐसे में दाद देनी पड़ेगी शातिर दिमाग के अपराधी को जो अपने घरों से निकलकर दूसरे गांव में जाकर घरों में चोरी कर लिए जाने का दाव खोजते रहते हैं। शुक्रवार की देर संध्या ऐसे ही एक चोर को कजरा थाना के माधवपुर गांव से उस समय ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया जब वो माधोपुर निवासी सीताराम महतो के घर के दरवाजे में प्रवेश करने वाला था। वही ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद वह अपना पता अरमा गांव निवासी बताया। जिसके बारे में पता करने पर पता चला कि वह वास्तव में महसोनी गांव निवासी रामविलास पासवान का पुत्र नीरज कुमार है जिसके बारे में अर्मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बैजू कुमार ने बताया कि वह पूर्व में सहमालपुर गांव में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया था साथ ट्रेन चोरी में भी उसका हाथ बताया जा रहा है वही ग्रामीणों ने गलत पता बताने पर थप्पड़ लप्पड़ करते हुए उसके माता-पिता को सूचना देकर बुलाया और पुनः उस गांव में प्रवेश न करें
इसके लिए उससे बांड भरवाते हुए छोड़ दिया।