कोरोनावायरस से संक्रमित मिलने के बाद बनाए गए 7 कंटेनमेंट जोन
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
यहां बना कंटेनमेंट जोन
तोपचांची प्रखंड, कोरकोट्टा, यादव टोला कंटेनमेंट जोन : उत्तर में उपेंद्र का घर और रास्ता, दक्षिण में बाड़ी पूरब में पुराना सामुदायिक भवन नियर चापाकल, पश्चिम में बाबू लाल यादव का घर नियर चापाकल।
वार्ड 23, सबलपुर, सहयोगी नगर सेक्टर 3, निकट श्रृष्टि विनायक इनक्लेव कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परती जमीन, दक्षिण में सहयोगी नगर रोड, सेक्टर 3, पूरब में रास्ता एवं श्रृष्टि एनक्लेव, पश्चिम में ए के सिंह।
वार्ड 23, रघुनाथ नगर, नियर नवनिर्मित शिव मंदिर कंटेनमेंट जोन : उत्तर में रास्ता, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में रघुनाथ नगर गेट, पश्चिम में मिथिलेश कुमार का घर।
नवाडीह, नवाडीह ओमकार मार्केट रोड, नियर श्यामली होटल (मिथिला सिंह भवन) कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में निर्माणाधीन मकान, पूरब में ओमकार सिंह मार्केट रोड एवं गीता भवन, पश्चिम में ओमकार सिंह का अपार्टमेंट।
वार्ड 14, न्यू मारूफगंज, वासेपुर कंटेनमेंट जोन : उत्तर में सुलतान का घर, दक्षिण में कलीम का घर, पूरब में फिरोज़ का घर, पश्चिम में रशीद का घर।
वार्ड 53, बलियापुर, उपर काण्ड्रा, नियर दुर्गा मंदिर कॉलोनी कंटेनमेंट जोन : उत्तर में विजय रजक का घर, दक्षिण में बीसीसीएल कॉलोनी, पूरब में बीसीसीएल कॉलोनी, पश्चिम में बीसीसीएल कॉलोनी।
गोविंदपुर प्रखंड, करमाटांड, मौजा नं 175 कंटेनमेंट जोन : उत्तर में बृजेश सिंह का घर, दक्षिण में जिला परिषद डाक बंगला, पूरब में रामा शंकर ओझा का खटाल, पश्चिम में जैप-3 कैंप।