स्वामी विवेकानंद क्लब के द्वारा वृक्षारोपण
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के निर्देश पर आज पथरगामा प्रखंड के पिपरा पंचायत में स्वामी विवेकानंद क्लब पिपरा के अध्यक्ष गायत्री कुमारी और बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर गायत्री कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा की आज बेतहाशा पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं जिससे वनों का विनाश हो रहा है तथा पर्यावरण में प्रदूषण भी फैल रहा है और विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है । उन्होंने पेड़ पौधे की सुरक्षा के साथ.साथ पेड़.पौधे अधिक से अधिक लगाने पर बल देते कहा कि की अभी पेड़ पौधे लगाने का अच्छा समय है। जून.जुलाई, अगस्त महीने में पेड़ पौधे अच्छी तरीके से लग जाते हैं इसलिए लोगों को इस महीने में पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि हमारे आसपास वातावरण शुद्ध हो सके और आने वाले पीढ़ी के लिए भी ऑक्सीजन मिलता रहे स कहा कि पेड़ हमारी शान है,जीवन की अरमान हैं। पेड़ है तो हम हैं पेड़ नहीं तो हम नहीं इसलिए पेड़ पौधे की सुरक्षा करना हमारा परम दायित्व है। मौके पर युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार दास, मनीषा कुमारी, देवनंदन कुमार महतो, भावेश कुमार महतो ने भी पेड़ पौधे लगाने में सहयोग किया।