पथरगामा में चलाया गया वाहन और मास्क जांच अभियान
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर अंचलाधिकारी राजू कमल के द्वारा पथरगामा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और पुलिस बल के सहयोग से आज पथरगामा चौक पर दो पहिया वाहन जांच अभियान सह फेस मास्क जांच अभियान चलाया गया।वाहन जांच के दौरान वाहन के कागजात एवं हेलमेट तथा मास्क आदि की गहन पड़ताल कर बेवजह अनावश्यक इधर उधर घूमने वाले से कड़ाई से पूछताछ की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी ने सभी दुकानों में घूम घूम कर बिना मास्क पहने ग्राहकों की तलाश की और दुकानदारों को बिना मास्क पहने दुकान को नहीं खोलने तथा बिना मास्क पहने आए ग्राहकों को सामान नहीं देने की हिदायत दी गई। फिलहाल प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार कई दिनों से मास्क पहनने की अपील करने के बावजूद लोगों में सुधार नहीं देख बिना मास्क पहने लोगों को आज दंडित भी किया गया और बिना मास्क पहने 15 लोगों के चालान काट कर 15 सौ रुपए जुर्माने के तौर पर राशि की वसूली की गई।मालूम हो कि गत दिनों पथरगामा में स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से एहतियात बरता जा रहा है।