राष्ट्रीय विभूति मंच ने दी आजाद और तिलक को श्रद्धांजलि
गोड्डा कार्यालय
अमर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर स्थानीय राष्ट्रीय विभूति मंच द्वारा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जयंती के अवसर बालगंगाधर तिलक को याद किया गया। कोविड 19 को देखते हुए सीमित संख्या व शारीरिक दुरी के नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंच के संयोजक राजेश झा ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद के विचारों और देश के प्रति समर्पण भाव की प्रासंगिकता से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर उपसिथत पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह , अधिवक्ता सर्वजीत झा , समाजसेवी सुरजीत झा ने विभूति द्वय को शब्दांजलि देते हुए जिला प्रशासन से आजाद स्मारक सहित शहर के सरकंडा चैक स्थित शिवाजी स्मारक ,नेताजी चैक, सुभाष स्मारक और गोढ़ी चैक तथा मेला मैदान अवस्थित बापू स्मारक के जीर्णोद्धार सह सौदर्यीकरण की अपील की। समाजसेवी पवन झा ने आजाद को स्वतंत्रता संग्राम के अग्रगण्य सेनानियों में से एक बताते हुए उनके बलिदान को अतुलनीय कहा। कार्यक्रम में उपस्थित मोण् अफरोज उर्फ़ गुड्डु व दयाशंकर ने आजाद को पुष्पांजलि अर्पित की। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ समाज सेवी सीताराम राउत ने किया।