चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दुकानों को बंद करने का लिया निर्णय
गोड्डा कार्यालय
फैडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के निर्णय के आलोक में एवं संताल परगना क्षेत्र के चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एकजुटता के साथ तिन दिवसीय लोक डाउन एवं संताल परगना के कई जिलों मे प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है । बताया गया कि व्यवसायीयो के हितों और अपने परिवार जनों की सुरक्षा के लियें फैडरेशन के अध्यक्ष शेषमणी पांडे, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं कई सदस्यों से मंत्रणा कर के चेंबर निर्णय पर पहुँची है की सभी व्यवसायी 9 बजे से 5 बजे तक दुकान खुलीं रखें और गुरूवार और शुक्रवार संपूर्ण बंद रखें जिसमें केवल दवा दुकानदारों ,पेट्रोल पंप, डेयरी प्रोडक्ट के लिये यह नियम लागू नहीं होगा। बांकी सभी दुकानदारों के लिये यह नियम लागू किया जायेंगा ।चेंबर आॅफ काॅमर्स के प्रीतम गाडिया ने कहा किइस वर्ष हमें एकजुटता के साथ जीवन बचाने के प्रयास करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेंमंत सौरेन झारखंड सरकार ने भी चेंबर के निर्णय की सराहना की है एवं राज्य में बिना माक्स के घूमने वाले पर 100 से 1 लाख रुपये तक के जुर्माने के साथ दो साल की कैद का प्रावधान किया है।कहा कि जो सदस्य इस कार्य में अनुशासन के साथ कार्य करेंगे उन्हें प्रत्येक दिन एक व्यवसायी को सम्मानित किया जायेगा । इसके लियें आवश्यक नहीं की वो चेंबर का सदस्य हो। चेंबर ने एक अनुपालन समिति का गठन किया गया है जिसमें पियुष खेमानी,बासुदेव राय, गौतम कुमार, मो0 जावेद, लाल बाबू गुप्ता, मुकेश बर्णवाल,निशांत कुमार, मो0 कमरान,महताब आलम,हीरालाल मंडल,अविनाश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,कमरूल सोनु,मिनहाज,सोनू सरफराज,रुफी,मो0 शाहीन,राजेश टेकरीवाल,विनीत टेकरीवाल,संजय साह,अफताब आलम,अभिषेक बजाज आदि सदस्यों को शामिल किया गया है।