सूर्यगढ़ा चैम्बर आफ कामर्स के मांग पर कराते गये सैनिटाइज
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है जिसे देखते हुए जिले के अलावे प्रखंडों में भी जहां कोरोना के मरीज मिले हैं वहां सैनिटाइजर कराने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी हो कि सूर्यगढ़ा के कॉलेज रोड के बड़ तल्ला निवासी व्यवसायी शाह चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शिवकुमार ज्योति उर्फ बल्लू ज्योति का निधन चार-पांच दिन लगे बुखार के बाद हो गया जिसमें मौत का कारण संदिग्ध कोरोनावायरस का असर के कारण माना जा रहा है वहीं सूर्यगढा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि शंकर सिंह अशोक के मांग पर जिले के द्वारा कॉलेज रोड मैं सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इस बाबत अध्यक्ष श्री रविशंकर सिंह अशोक ने बताया की सूर्यगढ़ा के अन्य क्षेत्रों सहित बाजार में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा।
मालूम हो कि सूर्यगढ़ा में आधे दर्जन से अधिक लोग कोरोना पाज़िटिव के रूप में चिन्हित हुए हैं जिसमें सूर्यगढ़ा थाना भी शामिल है। हालांकि थाने के कुछ जवान कोरोना को मात देते हुए स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। बताते चलें कि लॉक डाउन की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सौजन्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सेनीटाइजर कार्य कराए गए थे। वही कोरोना के बेकाबू स्थिति को देखकर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजर करवा रहे हैं ताकि जिले के लोग ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह पाए।