नदी की तेज धारा में डूबे दोनों भाइयों के जनाजे पर गमगीन हुआ माहौल
गोड्डा कार्यालय
जिले के महागामा थाना के हनवा रा थाना अंतर्गत नारायणी गांव में कल नदी में डूबने से हुई दो युवकों के मौत का जनाजा आज उनके घर से निकलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल देखा गया l घर से जनाजा निकलते ही दोनों मृतक की पत्नियां और बच्चे के अलावा परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे मृतक के दो छोटे-छोटे पुत्र अपने पिता के शव पर जनाजे से लिपट कर उठाने का प्रयास कर रहे थे जहां मौजूद लोग इस दृश्य को देख कर जहां विचलित हो गए वही मौजूद ग्रामीण भी इस घटना पर अपने आप को रोक नहीं सके l मालूम हो कि मृतक मोहम्मद साजो का निकाह का एक साल भी नहीं पूरा हुआ था जबकि दूसरा बड़ा भाई मृतक मोहम्मद पप्पू के दो छोटे छोटे पुत्र हैं l बताया गया कि मृतक पांच भाई थे तथा मृतक दोनों परदेस में रहकर मजदूरी करते थे और उनके मजदूरी के पैसे से उनका पूरा परिवार का भरण पोषण होता था लेकिन वर्तमान में दोनों भाई लॉकडाउन के चलते घर वापस होकर खेती-बाड़ी में मशगूल थे l मालूम हो कि कल शुक्रवार को दोपहर बाद मृतक दोनों भाई अपने खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान शोर सुनकर बगल के नदी में एक 12 वर्षीय मोहम्मद मुंतजीर को डूबते देख कर उसको बचाने की मंशा से दोनों भाई नदी में कूद पड़े जहां नदी के तेज धार में डूबने वाला मोहम्मद मुंतजीर बच गया वही दोनों भाई साजो और पप्पू पानी के तेज धार में बह गए जिससे दोनों की दुखद मौत हो गई l बहरहाल तकरीबन 6 घंटे के मशक्कत के बाद देर शाम दोनों की मिली लाश की सरकारी प्रक्रिया के बाद आज उनके घर से एक साथ जनाजा निकलने के दौरान उत्पन्न गमगीन माहौल से पूरा इलाका सन्न रह गया वही परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है l