क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
गोडडा कार्यालय
समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश द्वारा आपदा प्रबंधन की एक बैठक वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से आयोजित कर कोविड.19 के बढ़ते प्रसार से बचाव और रोकथाम को लेकर संबंधित विभाग को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोविड अस्पतालों एवं क्वारेंटाइन सेंटर में मरीजों के लिए बेड, बिजली की सुविधा आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आपदा प्रबंधन से हो रहे खर्च की जानकारी ली।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को जिले में मॉल के अलावा अन्य प्रतिष्ठान ,संस्थान एवं सैलून दुकान आदि जो आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने अन्य राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों के चेक पोस्ट पर सीसीटीवी से निगरानी करने एवं सभी चेक पोस्ट पर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।